हरदोई: करवा चौथ पर सज गया बाजार, लौटने लगी रौनक

2020-11-03 2

हरदोई पाली- करवाचौथ पर बाजार का सन्नाटा टूटने लगा है। ग्राहकों का सूनापन खत्म होता नजर आ रहा है। बाजार में सर्राफ की दुकान से लेकर कपड़ों की दुकानों तक पर भीड़ बढ़ने लगी है। ब्यूटी पार्लर बुक होने लगे हैं बाजार में सड़क किनारे रंग-बिरंगे करवे बिकने शुरू हो गए हैं।कोरोना काल में प्रतिबंधों से मुक्त हुए बाजार में रौनक अभी से दिखनी शुरू हो गई है। करवाचौथ को लेकर अभी से बाजारों में उल्लास है। त्योहारी सीजन में इस बार बाजार में कोरोना का डर तो है, लेकिन प्रतिबंधों का बांध पहले की तरह नहीं है। इस वजह से करवाचौथ पर बाजार सजे भी हैं और ग्राहकों का आना भी तेज हो चला है।

Videos similaires