करवा चौथ पर्व के चलते बाजारों में दिखी रौनक

2020-11-03 7

करवा चौथ पर्व के चलते बाजारों में दिखी रौनक
#karwa chauth #Mela #Bazaro me Raunak
4 नंवबर को महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखेंगी। इस दिन को और खास बनाने के लिए वह शॉपिंग के लिए मार्केट में भी जमकर खरीददारी कर रही हैं। कोरोना काल के बाद एक बार फिर महिलाएं अधिक संख्या में बजार में शॉपिंग के लिए निकली हैं
हमीरपुर करवा चौथ का पर्व ज्यों-ज्यों नजदीग आता जा रहा है। सोने-चांदी की दुकानों के साथ ही साड़ियों की दुकानों में महिलाओं की खरीददारी करने को भीड़ बढ़ने लगी है। इस बार चांदी का करवा सात से दस हजार तक का बिक रहा है। वहीं विभिन्न प्रकार की साड़ियां 4 सौ से लेकर 7 हजार कीमत तक की उपलब्ध है। करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला यह व्रत हर उम्र की महिलाएं रखती है। इसके लिए पर्व के नजदीक आते ही तैयारियां शुरू हो जाती है जिसको लेकर महिलाएं ज्वैलरी, साड़ियां व सौन्दर्य प्रसाधन के सामान की खरीददारी के चलते दुकानों में भी महिला ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है।

Videos similaires