Biggboss हाउस से बेघर हुई Kavita Kaushik, बाहर निकलते समय Eijaz Khan को नहीं कहा गुडबाय

2020-11-03 140

कविता के बाहर जाने की अनाउंसमेंट हुई तो इस दौरान वो घर के सभी सदस्यों से मिली सिवाय एजाज खान (Eijaz Khan) के। एजाज खान को कविता कौशिक ने घर से बाहर जाते समय भी इग्नोर किया। इसके बाद में जैसे ही कविता गेट से बाहर जाने लगीं तो एजाज कविता की तरफ जाने लगे और उन्हें रुकने को कहा, लेकिन कविता ने मुड़कर नहीं देखा।