चार दशक बाद यहां हजारों बीघे जमीन पर लहलहायेगी फसल
#4dasak baad #lahlahyegi fasal #hazaro bigha jameen
सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील के दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है़। चार दशक बाद किसानों के खेत में फसल लहराएगी।साल के बारह महीने खेतों में पानी भरा रहता है।इस गम्भीर समस्या को क्षेत्र वासियों ने लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में चुनावी मुद्दा बनाया था,बावजूद इसके जलभराव की समस्या जस की तस बनी रही।इस गम्भीर समस्या को लेकर विपक्ष में रहकर भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जन आंदोलन भी किया था।समय बीतता गया सरकार भाजपा की आयी तो स्थानीय लोगों ने जन समस्या को स्थानीय सांसद मेनका गांधी के समक्ष रखा।श्रीमती गांधी ने जन समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्या के निदान के लिए सरकार से 9 करोड़ 38 लाख का वजट पास कराकर सोमवार को जब शिलान्यास किया तो जल भराव की समस्या से जूझ रहे किसानों के चेहरे खिल गए।80 के दशक से बनी थी समस्या।