लखनऊ विश्वविद्यालय में बच्चों की तरह लड़ते प्रोफेसर की वीडियो वायरल बच्चों की तरह लड़ते LU प्रोफेसर की वीडियो वायरल। धक्का मुक्की करते वीडियो हो रहा वायरल। LU के शताब्दी समारोह के उपलक्ष में क्रिकेट मैच में भिड़े प्रोफेसर, कुलपति इलेवन और रजिस्ट्रार इलेवन के बीच हुआ था रविवार को मैच। लखनऊ यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में दोनो टीमें भिड़ी, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो। जबरदस्त भिड़ंत को देखते हुए बीच बचाव के लिए आए अन्य प्रोफेसर।