शाजापुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल भैरव टेकरी

2020-11-03 13

शाजापुर जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर पश्चिम में एनएच 52 पर प्रसिद्ध स्थली दार्शनिक भैरव बाबा की टेकरी है। जहां पर भैरव पूर्णिमा के दिन के दिन मेले का आयोजन किया जाता है। साथ में शाजापुर का यहां दर्शनीय स्थल है। जहां पर दूर-दराज से भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर भैरव ढूंढी पहुंचते हैं।

Videos similaires