Desh KI Bahas : ...तो अब 'लव जिहाद' गैंग की खैर नहीं

2020-11-03 2

निकिता हत्‍याकांड के बाद लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. रेवाड़ी में एक लड़की को प्‍यार के धोखे में एक मुस्‍लिम युवक भगा ले गया. आज वह लड़की कहां हैं, किसी को पता नहीं. लव जिहाद के खिलाफ तीन राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने कानून बनाने की बात कही है. उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा तो पहले से ही लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर एकराय थे और अब मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कही. हालांकि कानून बनाने के खिलाफ विरोध के सुर भी बुलंद हो रहे हैं.#LawAgainstLoveJihad #DeshKiBahas