US Election 2020: Trump या जो Biden कौन बनेगा President? आज डाले जाएंगे Vote | वनइंडिया हिंदी

2020-11-03 575

With less than some hours to go for the US presidential elections, President Donald Trump held rallies in battleground states of Michigan, Iowa and North Caroline and planned stops in Georgia and Florida. Biden made an appearance in the closely contested state of Pennsylvania. Biden is set to close his campaign in Pittsburgh where he made his maiden campaign appearance in April 2019.

आज दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के सबसे ताकतवर शख्स के लिए भी वोटिंग होगी. जी हां हम बात कर रहे हैं अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव का. अमेरिकी चुनाव के लिए नवंबर का पहला मंगलवार फिक्स होता है. इसी के तहत इस बार 3 नवंबर को अमेरिकी जनता अपना वोट डालेगी. यहां मतदान रात नौ बजे तक चलेगी. जो भी लोग अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालना चाहते हैं, वो यहां पहुंचकर अपना वोट डाल सकते हैं. रात नौ बजे के बाद कोई भी अपना वोट नहीं डाल पाएगा और इस वक्त के बाद किसी और तरीके से वोट नहीं डाला जा सकता है.

#UsElection #USVoting #OneindiaHindi

Free Traffic Exchange