अंबेडकर नगर सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार से यातायात माह का शुभारंभ पुलिस लाइन अंबेडकरनगर से किया गया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले 35 लोगों के वाहनों का चालान काटा। साथ ही 3 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया। चौकी प्रभारी गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि यातायात माह का शुभारंभ एक नवंबर से शुरू हो गया है जो पूरे माह तक चलेगा। वाहन चालक सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट और मास्क का प्रयोग करें। लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे महीने एक अभियान चलाया जाएगा। वाहन चालक सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट और मास्क का प्रयोग करें। इस दौरान प्रभारी कस्बा चौकी शहजादपुर गजेंद्र विक्रम सिंह के साथ जान मोहम्मद शिवम नसीम नीतू भारती नरसिंह यादव रामजन्म यादव उपस्थित रहे।