न्याय की आस लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे वृद्ध की तबीयत बिगड़ी, यह है मामला

2020-11-02 13

न्याय की आस लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे वृद्ध की तबीयत बिगड़ी, यह है मामला
#Nayay ki guhar #Sp office pahucha #Old man #Tabiyat khara hua #yah hai mamla
खबर चंदौली से है पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब । पुलिस अधीक्षक से अपनी फरियाद कहने आया एक बुजुर्ग शख्स अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा । आनन-फानन में बुजुर्ग के साथ आए लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे । जहां उसका इलाज कराया गया । बताया जाता है कि बुजुर्ग बलुआ थाना क्षेत्र के रमोली गांव का रहने वाला है और उसकी जमीन उसके रिश्तेदार ने धोखाधड़ी करके हड़प ली । इसी बात की फरियाद करने वह पुलिस अधीक्षक के पास आया था । लेकिन पुलिस अधीक्षक से मिलकर जब वृद्ध अभिराम सिंह बाहर निकले तो उनकी तबीयत बिगड़ गई । बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि उसके रिश्तेदार ने नौकरी देने और उसकी जमीन में सरकारी दफ्तर खोलने के बहाने उसकी करोड़ो रूपये मूल्य की एक बीघा जमीन धोखे से हड़प ली है और अपने नाम से रजिस्ट्री करा ली । इसी बात की फरियाद लेकर बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ एसपी दफ्तर में एसपी से मिलने आए थे ।उधर बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जाती है और चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है ।

Videos similaires