सपा विधायक व कराना पुलिस के बीच टकराव ज्ञापन देने के बाद हुआ खत्म

2020-11-02 24

शामली:  विधायक नाहिद हसन व कैराना पुलिस के बीच पिछले चार दिनों से चल रहा टकराव सोमवार को ज्ञापन देने के साथ ही खत्म हो गया। ज्ञापन में आरोप है कि कोतवाली प्रभारी कैराना पर रूपये लेकर पीडित को छोडने तथा पीडित व्यक्तियों को अवैध तरीके से हिरासत में रखने सहित जनप्रतिनिधि से अपमानजनक तरीके से टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी दी है कि कोतवाली प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही न होने पर आगामी आन्दोलन की रणनीति बनाई जायेगी। उन्होने ज्ञापन में पूरी प्रकरण की निक्षपक्ष जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। गत करीब चार दिन पर्व कैराना विधायक नाहिद हसन एक पीडित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए कैराना कोतवाली पहुंचे थे। जहां उन्होने कैराना पुलिस पर अवैध वसूली करने सहित पीडित व्यक्तियों को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप लगाया था। इस दौरान विधायक और कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा के साथ तीखी नोकझोक भी हुई थी। इस दौरान उन्होने जन प्रतिनिधि के साथ कैराना पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए 2 नवंबर को जेल भरो आन्दोलन करने की आपने दी थी।

Videos similaires