कांधला कैराना विधायक नाहिद के जेल भरो आंदोलन में शामिल होने जा रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

2020-11-02 50

कांधला कैराना विधायक नाहिद के जेल भरों आंदोलन में शामिल होने जा रहे गांव गंगेरू के कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। थानाध्यक्ष ने बिना अनुमति के जेल भरों आंदोलन में जाने वाले लोगों को माइक से ऐलान कर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। कैराना विधायक नाहिद हसन ने दो नंवबर को जेल भरों आंदोलन की चेतावनी दे रखी है। विधायक नाहिद हसन और उनके समर्थक लगातार क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर आंदोलन को सफल बनाने का अह्वान कर रहे थे। वहीं पुलिस प्रशासन भी हर मोड पर अर्लट रहने के साथ हीं पूरे मामले को गंभीरता से ले रहा है। रविवार को थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने कस्बे और क्षेत्र के गांवों में घूमकर माइक से ऐलान कर लोगों को बिना अनुमति के जेल भरों आंदोलन में शामिल नहीं होने की बात कहते हुए आंदोलन में शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। सोमवार को विधायक नाहिद हसन के जेल भरों आंदोलन में शामिल होने जा रहे गांव गंगेरू निवासी नफीस अंसारी, इस्राईल मंसूरी, शेरू जैदी सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया, और थाने ले आई।

Videos similaires