कांधला एंटी रोमियो दल ने एक मजनू को किया गिरफ्तार: भेजा जेल

2020-11-02 21

शामली: क्षकांधला एंटी रोमियों दल की एसआई अंजू रानी सोमवार को कस्बे के शिवालय रोड पर एंटी रोमियो दल के साथ घूम रहीं थी। इसी बीच एंटी रोमियों दल ने एक युवक को रूकने का इशारा किया तो युवक भागने लगा। एंटी रोमियों दल ने युवक का पीछा कर युवक को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम अजहर पुत्र जाहिद शिवालय रोड कांधला बताया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक का चालान कर जेल भेज दिया है।

Videos similaires