खेल के मैदान पर खुली टीम: बीजेपी की बगावत

2020-11-02 2

सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पहले से ही विपक्ष के निशाने पर। ऐसे में पार्टी की गुटबाजी उसके लिए बवाले जान बन रही है़। आज जिस तरह पंत स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए आज आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में पार्टी के विधायकों और जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम से किनारा किया उससे खेल के मैदान पर बीजेपी टीम दो हिस्सों में विभाजित नजर आई। कार्यक्रम की खास बात ये रही कि मंत्री और सांसद जिस मंच पर विराजमान थे उसके ठीक पीछे लगे बैनर पर सुल्तानपुर के चारों विधायकों के नाम लिखे थे। लेकिन सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह, लम्भुआ विधायक देवमणि दुबे, जयसिंहपुर विधायक सीताराम वर्मा और कादीपुर विधायक राजेश गौतम मंच पर नही थे। और तो और जिलाध्यक्ष डा. आरए वर्मा ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखा। बात करने पर विधायक सूर्यभान सिंह ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर हम स्टेडियम का शिलान्यास कर चुके हैं। वहीं कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने बताया कि वो बीजेपी अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष हैं इस कारण आज जौनपुर में उपचुनाव में हैं। लम्भुआ और जयसिंहपुर विधायक ने अपना पक्ष रखना भी मुनासिब नहीं समझा।

Videos similaires