बलिया के बाद आजमगढ़ में दबंगों ने अधिकारियों के खेला खूनी खेल, यह है मामला

2020-11-02 6

बलिया के बाद आजमगढ़ में दबंगों ने अधिकारियों के खेला खूनी खेल, यह है मामला
#Baliya ke baad #Azamgarh me #Khooni khel #yah hai mamla
बलिया के बाद आजमगढ़ में दबंगों ने अधिकारियों के सामने खेला खूनी खेल
गांव में हुए विकास कार्यो की जांच करने पहुंचे थे अधिकारी, तभी प्रधान और विपक्ष में शुरू हुआ विवाद
प्रधान पक्ष के लोगों ने विपक्षियों को मारपीट कर किया लहूलुहान, मामले पर मौन साधे है पुलिस
जिन गांवों में मनरेगा के तहत अधिक हुआ है व्यय, उन गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं अधिकारी
अजमगतगढ़ ब्लाक के अतरकच्छा गांव में हुई वारदात मौके पर भारी फोर्स तैनात
आजमगढ़। अभी बलिया में अधिकारियों के सामने हुए खूनी खेल का मामला शांत भी नहीं हुआ और सोमवार को आजमगढ़ जिले के अतरकच्छा गांव में प्रधान और उसके गुर्गो ने मनरेगा के तहत हुए कार्य की जांच करने पहुंची टीम के सामने ही विरोधियों पर हमला कर दिया। लाठी डंडा और धारदार हथियार से हुए हमले में एक ही परिवार के चार लोग गंभीररूप से घायल हो गए जबकि एक को मामूली चोटें आयी। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गयी। बता दें कि जिले के सभी 22 ब्लाकों के जिन गांवों में मनरेगा के तहत काम कराने में ज्यादा धनराशि व्यय की गयी है। वहां का स्थलीय सत्यापन कराया जा रहा है। इसके तहत हर ब्लाक से सर्वाधिक खर्च वाले दो गांव चिन्हित किए गए हैं। उन गांवों में नामित अधिकारियों की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।

Videos similaires