बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए 3 नवंबर को होगा मतदान

2020-11-02 50

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होने हैं. इस चरण की 94 सीटों पर कुल 1 हज़ार 463 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, इनमें 1 हज़ार 316 पुरुष उम्मीदवार, 146 महिलाएं और एक ट्रांसजेडर भी शामिल है.

इस चरण में एनडीए और महगठबंधन के बीच आर-पार का मुकाबला होने वाला है. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव पर इन 94 सीटों में से 33 आरजेडी, 30 जेडीयू, 20 बीजेपी, 7 कांग्रेस, 2 एलजेपी और 1-1 सीट सीपीआई-एमएल और निर्दलय को मिली थी.

महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के 27 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है. एनडीए के आधा दर्जन मंत्रियों समेत कई प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इसी चरण में होना है.

Videos similaires