Karva Chauth is on 4 November. Pooja material and Sargi Thali are very important in Karva Chauth. Jahan Karva Chauth's fast, without any puja material, comes from the mother-in-law in the Sargi in-laws. Before starting the fast of Karva Chauth in the morning, women start their Karva Chauth fast only after eating the items which came in the plate of sargi. It is believed that a sargi should be eaten before sunrise. This plate contains food items that contain sufficient amount of calories, nutrients, fiber and water. So that women do not have any special problem in staying fast. It is sent as a blessing to the daughter-in-law like a mother-in-law. But without some items, the plate of Karva Chauth is considered incomplete. Let us know which things are necessary to have in the plate of sargi ....
करवा चौथ 4 नवंबर को है. करवा चौथ में पूजा सामग्री और सरगी की थाली का बहुत महत्व है. पूजा सामग्री के बिना जहां करवा चौथ का व्रत सरगी ससुराल में सास की तरफ से आती है. महिलाएं सुबह करवा चौथ का व्रत शुरू करने से पहले सरगी की थाली में आये सामान को खाकर ही अपना करवा चौथ का व्रत शुरू करती हैं. मान्यता है कि सूर्योदय से पहले सरगी खा लेनी चाहिए. इस थाली में ऐसे खाद्य पदार्थ होते हैं जिनमें पर्याप्त मात्रा में कैलोरी, पोषक तत्व, फाइबर और पानी की मात्रा पाई जाती है. जिससे कि निर्जला व्रत रहने में महिलाओं को कोई ख़ास दिक्कत न हो. इसे सास की तरह से बहू को आशीर्वाद के तौर पर भेजा जाता है. लेकिन कुछ सामानों के बिना करवा चौथ की थाली अधूरी मानी जाती है. आइए जानते हैं सरगी की थाली में किन चीजों का होना जरूरी है....
#KarwaChauth2020 #KarwaChauthSagi