पुलिस की बर्बरता का अमानवीय चेहरा आया सामने, किया यह काम

2020-11-02 20

पुलिस की बर्बरता का अमानवीय चेहरा आया सामने, किया यह काम
#police ka #Amanviya chehra #aaya samne
मिली जानकारी के मुताबिक थाना गिरार के अन्तर्गत ग्राम हनुमंत गढ़ में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद उत्पन्न हो गया था जिसके चलते शिकायत के बाद थाना गिरार पुलिस द्वारा चार दलित महिलाओं को थाना गिरार लाया गया जहां उन्हें खंभे से बांधकर बहुत ही बेरहमी से जानवरों की तरह पीटा गया था । यह मामला जब सामाजिक संगठन मिशन सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया तो उनमें उबाल की स्थिति देखी गई। महिलाओं पर पुलिस कर्मियों द्वारा की गई बर्बरता घटना के बाद मिशन सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने जाकर मामले को समझा और थाने में जाकर पुलिस कर्मियों का घेराव कर प्रशासन से बातचीत की मौके पर मौजूद महरोनी सीओ भी पहुंचे और सीओ ने मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है । इस मामले में मिशन सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो हमारे संगठन के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इसका जिम्मेदार शासन व प्रशासन होगा।