ओ एफ के कार्यशाला प्रबंधक के बंगले से चोरी

2020-11-02 0

ओ एफ के कार्यशाला प्रबंधक के बंगले से मोबाइल और सिलेंडर चोरी खमरिया थाना अंतर्गत बस स्टैंड कमरिया निवासियों एफ के कार्यशाला प्रबंधक के बंगले में चोरी हो गई। पुलिस के अनुसार जगदीश प्रसाद मणि ने रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार सुबह 9:00 बजे ड्यूटी पर गए थे दोपहर 2:00 बजे खाना खाने पहुंचे तो बंगले के पीछे का दरवाजा और बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था। चोर डाइनिंग टेबल और बेडरूम से मोबाइल किचन से गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का सामान चुरा कर ले कर के गए हैं।

Videos similaires