रांझी थाना क्षेत्र में दो अधिवक्ताओं के साथ चाकू उड़ा कर लूट

2020-11-02 3

जबलपुर रांझी थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने शनिवार रात बाइक सवार अधिवक्ता को चाकू उड़ा कर रोका उनके पास से पैसे और बाइक छीन कर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आमा नाला मेजर किराना स्टोर के सामने निवासी भागीरथ चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शनिवार रात 11:00 बजे रांझी से बाइक पर अपनी घर जा रहे थे मस्ताना चौक स्थित बजरंग मंदिर के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोका उनकी बाइक रोक दी। बदमाशों ने उनकी गर्दन और दूसरे ने पीठ पर चाकू पढ़ा दिया। बदमाश ने उनके पर से ₹5000 निकाले उन्हें जबरन बाइक पर बैठाया और बजरंग नगर स्थित व्हीएफजे क्वार्टर के पास होता है और बाइक लेकर फरार हो गए पुलिस खोलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Videos similaires