शाजापुर के शुजालपुर मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संघठन अनुसार शुजालपुर जिले में चार स्थानों पर धरना प्रदर्शन का आयोजन रखा गया। गोलाना प्रखंड स्थान सलसलाई कालापीपल प्रखंड पंचमुखी चौराहा स्थान अकोदिया नगर शुजालपुर मंडी में टैंपो चौराहा पर धरना प्रदर्शन रखा गया। बढ़ते लव जिहाद एवं धर्म परिवर्तन हरियाणा में बहन निकिता का गोलीमार कर किये गए। हत्याकांड को लेकर संगठन की मांग है कि बढ़ते धर्म परिवर्तन एवं लव जिहाद जैसी घटनाओं पर जल्द से जल्द सरकार कानून लाए और निकिता के हत्यारे को फांसी की सजा दे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ता उपस्थित रहे दीपू जी गोस्वामी सज्जन सिंह जी बेस दिनेश जी चौधरी धर्मेंद्र राठौर कमलेश जी मेवाड़ा विशाल जी परमार महेश जी सैनी जितेंद्र शर्मा राहुल जी कुशवाहा वीरभद्र तोमर सुनील जी शुभम जी सैनी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।