झांसी में आज नवंबर माह की शुरुआत में ही यातायात माह का शुभारंभ जोर शोर से किया गया। इस मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी, वार्डन, नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य समाजसेवी, व्यापारी आदि उपस्थित रहे। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि पूरे माह यातायात के नियमों का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। लोगों को नियमों की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों का पालन अपनी सुरक्षा के लिए करना ही चाहिए। लोग लापरवाही करते हैं। यहां तक कि हेलमेट लगाने में भी उन्हें आपत्ति रहती है । फिर बाद में जब गाड़ी का चालान होता है तो फिर आपत्ति जताते हैं। यदि सुरक्षात्मक तरीके से नियमों का पालन करके वाहन चलाए जाएं तो उनकी जिंदगी भी सुरक्षित रहेगी। बाईट... दिनेश कुमार पी एसएसपी झांसी