बोरिंग मशीन पर काम करने वाले एक युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

2020-11-02 10

गुरसराय। गुरसराय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बोरिंग मशीन पर काम करने वाले एक युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। खाना खाने बाद तम्बाकू खाने की बात कह कर चले जाने के बाद वापिस नहीं लौटा। 27 वर्षीय युवक बोरिंग मशीन पर मजदूरी करता था जो उड़ीसा के जिला नवरवपुर जिला के ग्राम अमापारा का निवासी है। जानकारी के अनुसार नगर गुरसराय के नई बस्ती में गगनदीप सोनी के मकान में अरूणाचलम पुत्र कावेरी निवासी ग्राम सेलम थाना संगगिरी तमिलनाडु प्रदेश की बोरिंग की मशीन को दुष्यंत पटेल पुत्र सुल्तान सिंह निवासी भदरवारा बुजुर्ग के माध्यम से बोरिंग के लिये दोपहर लगभग ग्यारह बारह बजे के आस पास आयी थी। देर शाम तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। और बोरिंग का कार्य चलता रहा। रात्रि नौ बजे सब लोगों ने खाना खाया। जिसमें छै लोग लेवर के रूप यें काम पर थे। खाना खाने के बाद रिंकू पुत्र चैन सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी अमापारा थाना रायघर जिला नवरवपुर उड़ीसा यह कह कर चला गया कि हम अभी गुटखा खाकर आते हैं। लेकिन वह फिर वापिस नहीं आया। 

Videos similaires