डरी-सहमी मासूम का बस एक सवाल, आखिर कब मिलेगी उन दरिंदों को सजा ?

2020-11-02 38

डरी-सहमी मासूम का बस एक सवाल, आखिर कब मिलेगी उन दरिंदों को सजा ?
#Dari sahmi #Masoom #Ek sawal #aakhir kab milega #Saja
कहा जाता है है कि समय ऐसा मरहम है जो बड़े से बड़ा घाव भी भर देता है मगर बाराबंकी में एक नाबालिग छात्र का घाव समय के साथ जैसे भर ही नहीं रहा | आज भी 5 साल पहले उसे जबरन दुराचार कर माँ बना देने वालों की घिनौनी करतूत की याद भी उसे डरा देती है | आज भी यह नाबालिग छात्रा उस काले दिन को याद करके सहम जाती है और उसकी आँखों में डर साफ़ दिखाई देने लगता है | पांच साल पहले उसके साथ क्या हुआ था यह आज हम एक बार फिर आपको बताते है | बाराबंकी जनपद के थाना मसौली इलाके के एक गाँव में पांच वर्ष पूर्व इस नाबालिग बिटिया की कुछ वहशी दरिंदों ने दुनिया उजाड़ दी थी | गाँव के एकनदबंग युवक ने इसके साथ जबरन दुराचार किया | युवक से अपनी लाज बचाने के लिए यह लड़की खूब चीखी चिल्लाई मगर मदद को कोई आगे नहीं आया | अपनी हवश का शिकार बनाने के बाद युवक ने इस गरीब लड़की को धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा | परिवार में अनहोनी की आशंका से यह लड़की चुप रही मगर यह बात तब खुलकर सामने आ गयी जब लड़की के पेट में अचानक दर्द उठा , लड़की दर्द का इलाज कराने डॉक्टर के पास गयी तो जाँच के बाद डॉक्टर ने लड़की के गर्भ के बारे में पुष्टि की ।

Videos similaires