उज्जैन: केंद्रीय जेल में एक बंदी ने छत से कूदकर दी जान, 4 जेल कर्मचारियों को किया तत्काल सस्पेंड

2020-11-02 1

केंद्रीय जेल में एक बंदी ने छत से कूदकर दी जान। जेल सुप्री डेंट अलका सोनकर ने चार पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड भी कर दिया गया है। दुर्लभ कश्यप हत्याकांड का मुख्य आरोपी ने दी जान। उज्जैन के केंद्रीय जेल में आज सुबह जब सभी बंदियों को लाकप से बाहर किया गया। और बंदी ने लाकब से बाहर निकलते ही जेल के अंदर बने कंट्रोल रूम की छत पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगा दी इसमें सिराजुद्दीन पिता ताजुद्दीन उम्र 40 वर्ष निवासी हेलावाड़ी का है जो शहर के चर्चित हत्याकांड दुर्लभ कश्यप की हत्या के मामले में बंद था। जेल सुप्रिडेंट अलका सोनकर ने बताया कि आज सुबह एक बंदी की वहां बने कंट्रोल रूम से से छलांग लगाकर क्या कर ली है जिसकी सूचना जेल डीजे उज्जैन कलेक्टर और एसपी को दी है और उनके द्वारा जांच के लिए टीम भी भेज दी गई है अलका सॉन्ग गाने 4 पुलिस कर्मचारियों को तत्काल सस्पेंड भी कर दिया गया है। बाइट - जेल अधीक्षक - अलका सोनकर

Free Traffic Exchange

Videos similaires