अन्ना जानवरों से परेशान किसान, लगाया जाम

2020-11-02 4

यूपी के हमीरपुर जिले में आज सैकड़ो किसानों ने सड़क जाम करते हुए दम से हंगामा काटा ,यह किसान अन्ना जानवरो द्वारा फसलो को नुकसान पहुचाने से नाराज थे और उन्हें गांव में बंनी गौशाला में रखने के बजाय उन्हें खुला छोड़ दिया गया !
मामला हमीरपुर जिले के विवांर थाना क्षेत्र के सायर गांव का है जहां आज सैकडों किसानों ने विवांर - मौदहा मार्ग में जाम लगाकर प्रदर्शन शुरूकर दिया ,दरअसल यह किसान गौशाला से अन्ना जानवरो को छोड़े जाने से परेशान थे और जिला प्रशासन से कई बार अन्ना जानवरो पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे इसके बावजूद गौशाला में अन्ना जानवरो को रखने वजय ग्राम प्रधान के लोग जानवरो को गौशाला से बाहर छोड़ देते थे जिससे किसानों की फसलो को नुकसान हो रहा है और आज सैकड़ो किसानों ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद बीडीओ पंचायत और पुलिस ने मौके में पहुच कर मामले को शांत करवाते हुए किसानों को जल्द से जल्द राहत देकर अन्ना जानवरो पर लगाम लगाने का वादा किया तब किसानों ने सड़क जाम खोल दिया !

Videos similaires