शामली में कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन ने पीड़ितों को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया. उन्होंने तीन मामलों में घायल और पीड़ितों का ही शांति भंग में चालान करने का आरोप लगाया.समाजवादी पार्टी के कैराना से विधायक नाहिद हसन ने कहा कि आरोपियों की बजाय पीड़ितों पर ही कार्रवाई की जा रही है. यह कौन सा न्याय है. कोतवाली में पहुंचे कैराना सीओ जितेंद्र कुमार ने विधायक को मामलों की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है#uttarpradesh #Nahidhasan #Shamlinews