Bihar Assembly Election 2020 : चुनावी रैलियों में टूट रहे मंच, घायल हो रहे नता

2020-11-02 2

एक तरफ 15 साल के सुशासन का दावा तो दूसरी ओर 15 साल के जंगलराज के साये से निकलने की छटपटाहट. कोरोना वायरस महामारी के बीच चुनाव को लेकर बिहार की जनता का जोश हाई है. मंच दर मंच टूट रहे हैं और नेता घायल हो रहे हैं. बयानों बौछार के बीच चुनाव की दिलचस्‍प घटनाएं सुर्खियां बटोर रही हैं. देखें रिपोर्ट
#BiharAssemblyElection2020