उपचुनाव: कोविड प्रोटोकॉल के साथ चुनाव सामग्री का वितरण, कलेक्टर की मतदाताओं से अपील निर्भिक होकर मतदान करे

2020-11-02 7

सांवेर उपचुनाव के लिए 39 खिड़कियों के माध्यम से 380 मतदान दलों को मतदान नेहरू स्टेडियम में सामग्रियों का वितरण किया गया। सुबह 6 बजे से मतदान सामग्री का वितरण मतदान दलों को कुर्सी टेबल पर बैठाकर किया गया। 39 कतारों में 380 टेबल और मतदान कर्मियों के लिए प्रत्येक टेबल पर चार चार कुर्सी लगाई गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों के लिए गठित विशेष दलों को मास्क,हैंड ग्लब्ज, सैनिटाइजर आदि सामग्री वितरित की गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह 3 नवंबर को निर्भिक होकर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करें। स्वतंत्र, निष्पक्ष रुप से मतदान कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। कोरोना को देखते हुए हैं मतदाताओं की सुरक्षा के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए 4 सदस्यीय दल प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात रहेगा।

Videos similaires