UP: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से 6 की मौत, 10 घायल

2020-11-02 9

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के शिव दहा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घालय हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक और घायल लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया और सिंगाही के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक एक महिंद्रा गाड़ी में सवार 16 यात्री अम्बेडकरनगर स्थित किछौछा शरीफ के दर्शन करके लौट रहे थे, तभी पयागपुर थाना क्षेत्र के शिव दहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे इ 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय पर एम्बुलेंस आ गई होती तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन एम्बुलेंस के न पहुंचने पर पोलकी की गाड़ी से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।