सपा विधायक की जेल भरो आंदोलन चेतावनी: पुलिस ने समस्त थानों का कराया मार्के ड्रिल

2020-11-01 22

शामली: सपा विधायक नाहिद हसन द्वारा पीडितो को न्याय दिलाने के लिए हजारो समर्थको के साथ गिरफतारी दिये जाने के आदोंलन के ऐलांन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे समस्त थानो का मार्क ड्रिल कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस हर प्रकार की स्थिती से निपटने के लिए तैयार है। वही विधायक नाहिद हसन भी आदोलनं की तैयारियो को लेकर क्षेत्र में समर्थको से जनसम्र्पक बना रहे है। सपा विधायक नाहिद हसन ने कोतवाली कैराना पुलिस पर पीडितो के साथ अन्याय करने व भष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये थे। जिसको लेकर विधायक नाहिद हसन व कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा के बीच थाना परिसर मे ही जमकर तू-तू मै-मै हुई। सीओ जितेन्द्र कुमार ने हंगामा शांत करते हुए मामलें की जांच कराये जाने का आश्वासन देकर विधायक को वापस भेजा। देर शाम नाहिद हसन ने अपने समर्थको से विचार विर्मश के बाद पीडितो को न्याय दिलाने के लिए जेल भरो आदोंलन की घोषणा कर दी। नाहिद हसन का कहना था कि न्याय पाने के कोर्ट, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग आदि का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा। 

Videos similaires