बाजारो मे रोनक: महिलाओं के श्रृंगार सामान से सजा बाजार

2020-11-01 8

शाजापुर: करवा चौथ 4 तारीख मनाई जायेगी बाजार में अभी से रौनक अनने लग गई है व्यापारीयो के खिले चेहरे वही जनरल स्टोर के व्यापारी जीवन नाथ ने बताया कि बाजार में करवा चौथ आने से एवं दीपावली नजदीक आते ही बाजार में अच्छी खासी कमाई हो रही हैं| प्रतिवर्ष सुहागन महिला अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं शाजापुर शहर में इस बार 4 नवंबर को मनाया जाएगा| करवा चौथ का व्रत जिसको लेकर शाजापुर के बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है।

Videos similaires