जबलपुर: आज बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई की बैठक भानतलैया रविदास भवन में आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस और भाजपा छोड कई नेता बसपा में शामिल हुए| जिनमें बरेला से पार्सद एवं कांग्रेस के कई पदों में रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक नामदेव ने विधिवत बसपा की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने कहा कि मैं अपना बाकी जीवन बहुजन महापुरुषों के विचारों पर चलकर, बसपा को मजबूत करूंगा| उनके अलावा पाटन से भाजपा मैं रहे युवा नेता राहुल सेन, सिद्ध बाबा से विजय बंशकार, गायत्री बंशकार सिहोरा से रोशनी पटेल, ने बसपा की विचारधारा से सहमत होकर पार्टी की सदस्यता ली| आज बसपा की मासिक बैठक के आयोजन मै बसपा जोन प्रभारी सेठ बालकिशन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे| साथ ही बैठक की अध्यक्षता एड लखन अहिरवार ने की, बैठक में जोन इंचार्ज राकेश चौधरी ओम समद सहित बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बात रखी, जिसमें नगरिय निकाय चुनाव के लिए कमेटीयों की समीक्षा की गई|