जिन वोटरों को साधने की कोशिश की: उन्हीं का मंच पर सम्मान नहीं

2020-11-01 6

सुवासरा विधानसभा में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की राकेश पाटीदार के पक्ष में आमसभा हुई थी| जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पोरवाल समाज के पीरुलाल डबकरा जो उपचुनाव में दावेदार केस में थे| लेकिन पाटीदार समाज से राकेश पाटीदार को टिकट मिल गया| पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पोरवाल समाज के वोट साधने के लिए शामगढ़ में हुई आमसभा में इस समाज को सभ्य एवं इमानदार बताया था| लेकिन कल हुई सभा में पीरुलाल जी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें एक गार्ड द्वारा नीचे उतारने के लिए इशारा करते हुए बार बार आगे पीछे करते हुए नजर आए जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है| 

Videos similaires