लखीमपुर खीरी- रहस्यमय तरीके से गायब हुई छात्रा बरामद

2020-11-01 2

रहस्यमय तरीके से गायब हुई छात्रा को नीमगांव पुलिस ने बरामद कर राहत का सांस लिया। इसकी संवेदनशीलता का अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है कि एसपी खुद इसको लेकर सक्रिय थे। छात्रा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्त के साथ चली गई थी। पुलिस ने उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।कोतवाली नीमगांव के एक गांव में रहने वाली कक्षा आठ की छात्रा घर से कोचिंग सेंटर पर जाने के लिए निकली थी। वह घर से साइकिल से गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा की साइकिल एक खेत से बरामद हुई। एसपी विजय ढुल ने भी मौका मुआयना किया परिजनों से मुलाकात की। एसपी ने आश्वासन दिया था पुलिस जल्द ही छात्रा को बरामद कर लेगी। एसपी ने छात्रा की तलाश में नीमगांव पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम को भी लगाया। टीमें छात्रा की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की रात पुलिस को छात्रा की लोकेशन मिली। पुलिस ने उसका बरामद कर लिया है।