लखीमपुर खीरी- गोला तहसीलदार ने डीएम के आदेश पर एक संगठित गिरोह बंद आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई कर सामान कुर्क कर दिया है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुड़वारा निवासी इस्माइल पुत्र मास्टर उर्फ हबीब के घर को प्रशासन ने सील कर दिया और उसके घर मौजूद सामान को कुर्क कर दिया। आरोप है कि स्माइल संगठित गिरोह बंद है।उस पर गोवध अधिनियम, असामाजिक क्रियाकलापों में लिप्त होने समेत तमाम अपराध दर्ज है। उसने अपराध करके धन अर्जित किया और 10 लाख रुपए की लागत का मकान बनाया। उसके बाद 1.25 लाख रुपए कीमत का ऑटो रिक्शा लिया है। डीएम के आदेश पर तहसीलदार विपिन द्विवेदी, कोतवाल अरविंद पांडे, मैलानी थाना अध्यक्ष विद्या शंकर शुक्ला समेत तमाम पुलिस बल के साथ भुड़वारा पहुंच मकान को सील कर संपत्ति कुर्क कर दी।