अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को जिंदा जलाने का किया प्रयास

2020-11-01 5

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को कैरोसीन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। विवाहिता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने दहेज के मुकदमा में समझौता न करने पर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
कन्नौज क्षेत्र के ठठिया थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी सोनी ने शनिवार को एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि करीब एक साल पहले जैतापुर गांव निवासी रजनीश के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी में सामर्थ के हिसाब खूब दान दहेज दिया गया था। शादी के बाद से पति व ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मारपीट करने लगे। कहा कि मारपीट से तंग आकर उसने ससुरालीजनों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा कर दिया। कुछ दिन बाद पति रजनीश व देवर नीतेश समझा बुझाकर अपने घर वापस ले आए। घर आते ही मुकदमा में सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगे। मुकदमा वापस लेने से मना करने पर 22 अक्तूबर की शाम पति रजनीश, देवर पुतई, नीलेश, सास सरिता देवी व मनसुख ने मारपीट करते हुए कैरोसीन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे पिता व भाई ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पीड़िता ने एसपी से आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Videos similaires