मुख्तार अंसारी के होटल गजल पर चला योगी का बुलडोजर, ढहाया प्रथम तल

2020-11-01 1

मुख्तार अंसारी के होटल गजल पर चला बुलडोजर, ढहाया प्रथम तल। रविवार की सुबह एडीएम और एसपी सिटी के नेतृत्व में 7 बजे से प्रशासन ने शुरू की ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई, जेसीबी और पोकलेन ने प्रथम तल गिराया। नीचे की दुकानों समेत 70 फीसदी भाग किया जाएगा ध्वस्त, नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड ने अपील को खारिज करने के बाद दिया था ध्वस्तीकरण का दिया था आदेश। महुआबाग व मिश्रबाजार को चारो तरफ से बैरिकेडिंग, किसी को भी जाने की अनुमति नहीं।

Videos similaires