कोरोना काल में शिवानी सिंह का यह अद्भुत प्रयास, 22 गाँवों में किया यह काम

2020-11-01 12

कोरोना काल में शिवानी सिंह का यह अद्भुत प्रयास, 22 गाँवों में किया यह काम
#Corona kaal #Shivanisingh #prayash #22 gaav
प्राथमिक हो या माध्यमिक विद्यालय यहाँ के शिक्षक सिर्फ सरकार से मोटी पगार लेने को आतुर रहते हैं पढ़ाने के नाम पर यह बगलें झाँक लेते हैं आमतौर पर यही धरना लगभग सभी के मन में होती है मगर बाराबंकी में एक शिक्षिका ऐसी भी है जिसके काम को देखकर लोग अपनी धरना बदल लेंगे | कोरोना की महामारी में जहाँ सारसरकारी अध्यापक लॉक डाउन का बहाना बना कर घर पर आराम कर रहे थे वहीं यह शिक्षिका उन बच्चों के लिए परेशान थी जिनकी शिक्षा बाधित हो रही थी | इस शिक्षिका ने अपने दायरे से बाहर जाकर 22 गाँवों तक अपनी पहुँच बनायीं और पढ़े लिखे बच्चों और महिलाओं को तैयार कर अपनी मुहीम से जोड़ा और आज यह 1300 बच्चों को एक कॉन्वेंट से बेहतर शिक्षा दे रही हैं |

Videos similaires