यूपी: मूर्ति विसर्जन से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक दर्जन घायल

2020-11-01 3

लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे पर कुड़वार थाना क्षेत्र के सहाबागंज बाईपास के पास शनिवार रात दुर्गापूजा विसर्जन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे। इसी क्रम में सड़क पर टहल रही तीन महिलाएं भी घटना की शिकार हुई हैं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है़। दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है़। हालांकि इस घटना ने प्रशासन की मिलीभगत से विसर्जन यात्रा में कोविड गाइडलाइन में बरती गई लापरवाही को उजागर कर दिया है़। प्रधान फिरोज खान ने बताया कि विसर्जन के लिए गए थे ट्राली सहाबागंज बाईपास के पास पलट गई। जिसमें पांच-6 बच्चे घायल हुए हैं इलाज चल रहा है़। ट्रैक्टर ट्राली पर दर्जन भर लोग सवार थे। इनमें शिवा, आदेश, कृजन वर्मा, विजय कुमार साहू, प्रदीप कुमार, पवन कुमार बुरी तरह जख्मी हुए। वहीं मामूली चोट आने वाले युवकों को प्रथम उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

Videos similaires