दबंगों ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला

2020-11-01 3

दबंगों ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला
#Dabango ne #Advocate pr kiya #Janleva hamla
फर्रुखाबाद जिले कस्वा कम्पिल में जमीनी विवाद में खेत जुतवा रहे कायमगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राघव शुक्ला के ऊपर धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दवंगों ने घायल कर दिया | वहीं जान से मरने की नियत से फायर भी किया लेकिन वह बाल बाल बच गए | सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता राघव शुक्ला को सीएचसी कायमगंज में आनन फानन भर्ती कराया | जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता राघव शुक्ला को जिला अस्पताल लोहिया के रेफर कर दिया।

Videos similaires