दूसरे दिन भी मोहम्मद साहब के जन्मदिन की कस्बे में रही धूम, मौलाना ने दी जानकारी

2020-10-31 0

भरथना में मोहम्मद साहब के जन्मदिन के दूसरे दिन भी कस्बे में काफी सजावट देखने को मिल रही है। इस मौके पर अनीस वारसी ने बताया है कि कल 12 रबी उल अव्वल था और कोरोना की वजह से जुलूस से मोहम्मद या नहीं निकाला गया लेकिन दूसरे दिन भी कस्बे में काफी रौनक देखने को मिली। इस मौके पर मस्जिद के इमाम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को मोहम्मद साहब के बारे में जानकारी दी। 

Videos similaires