SBI ब्रांच में कैशियर पद पर तैनात युवक का शराब पीते हुए वीडियो वायरल

2020-10-31 0

कानपुर। बिठूर थाना अंतर्गत मंधना एसबीआई ब्रांच मैं कैशियर के पद पर तैनात श्याम सुंदर को नहीं है कानून का डर। ड्यूटी के दौरान कई बार शराब पीते पाया गया, स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने पर एक हफ्ते पहले चौकी इंचार्ज मंधना मतीन खान द्वारा दी गई थी हिदायत। मंधना एसबीआई ब्रांच के कर्मचारी का शराब पीते हुए वीडियो हुआ वायरल। ब्रांच मैनेजर ने कहां शिकायत की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। गलत पाए जाने पर होगी विभागीय कार्रवाई। वीडियो वायरल होने के बाद नशेबाज कर्मचारी हुआ ड्यूटी से फरार।

Videos similaires