मध्यप्रदेश में जारी उपचुनाव के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे नेता जिन्हें राजनीति में कुछ पदों का लालच था, उन्होंने मध्य प्रदेश के जनादेश के साथ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की आम जनता के साथ की धोखाधड़ी की है। उच्च पदों पर आसीन ना होने के कारण उन्होंने जनता के साथ गद्दारी की है। मध्य प्रदेश की जनता यह जान चुकी है कि किसकी सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है। आने वाली 3 तारीख को मध्य प्रदेश की सभी 28 सीटें कांग्रेस पार्टी जीत कर आएगी और एक बार फिर से कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।