कोरोना काल में दशहरा आयोजन का रूप बदला
2020-10-31
4
कोरोना काल में दशहरा के अवसर पर आराधना और कार्यक्रम का रूप बदल गया। स्थानीय वृंदावन गार्डन में बृहद रामलीला का आयोजन किया जाता था। वहां पर राम चरित्र मानस के अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसका समापन आज होगा। देर शाम आज रावण दहन भी किया जाएगा।