The second match of the day will be between Royal Challengers Bangalore and Sunrisers Hyderabad at Sharjah. RCB have 7 wins to their name from 12 matches and occupy a place in the top half of the points table. On the other hand, SRH, are on the sixth spot in the standings, having registered 5 wins from 12 games.
पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2020 का 52वां मुकाबला आज यानी शनिवार शाम को खेला जाना है। शारजाह के छोटे स्टेडियम में बैंगलोर टीम जहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी तो वहीं हैदराबाद की भी यही कोशिश होगी। बैंगलोर ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उसने 12 में से अब तक 7 मुकाबले जीते हैं। विराट की टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर है।
#IPL2020 #RCBvsSRH #ViratKohli