जेल से लौटे छोटे भाई ने बड़े भाई को इस वजह से मारी गोली
#Jail se aaye #Chote bha ne #Bade bhai ko mari goli
खबर चंदौली से है एक कहावत बहुत चर्चित है " भाई जैसा ना तो दोस्त और न भाई जैसा कोई दुश्मन " चदौली में ये कहावत चरितार्थ होते हुए दिखायी दे रहा है । दरअसल सदर कोतवाली के धुरिकोट गांव में 28 अगस्त को राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । पुलिस इस हत्या का खुलासा करने के लिए पिछले कई दिनों से प्रयास कर रही थी । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जब एस पी चंदौली हेमंत कुटियाल ने जब इस हत्या का खुलासा किया तो चौकाने वाला मामला सामने आया । मृतक के छोटे भाई ने ही अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।