धार जिले के गंधवानी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने धार में शनिवार को दोपहर एक बजे पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनको भाजपा में शामिल होने के लिए 50 करोड़ का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने अवसरवादी राजनीति करने से मना कर दिया था और यह ऑफर ठुकरा दिया था।