सांवेर क्षेत्र में नगर निगम को सूचना दिए बगैर हो रहा था सड़क निर्माण, प्रभारी उपयंत्री सुमित शर्मा पर गिरी गाज। सुमित शर्मा की सेवा समाप्त की गई। निर्माणकर्ता एजेंसी का स्वीकृत कार्य निरस्त किया गया। अमानत राशि भी की गई राजसात, ठेकेदार कंपनी नितिन इंटरप्राइजेस के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की गई। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर ठेकेदार कंपनी का भुगतान भी रोका गया। पंजीयन भी निरस्त करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में निगमआयुक्त प्रतिभा पाल का बयान इस वीडियो में सुनिए।