Kannauj News: चलते ट्रक में रखे सामान में किसी तरह से आग लग गई । चालक और परिचालक को जानकारी होने पर ट्रक को रोककर जानकारी फायर सर्विस को दी । जिसके बाद फायर सर्विस के जवानों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक में लदा लाखों का सामान जलकर राख हो गया ।
बताते चलें कि दिल्ली से एक ट्रक बिहार के लिए परचून का सामान लेकर निकला था । इसी बीच ट्रक कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के nh-91 प्रेमपुर पर पहुंचा था कि इस बीच किन्हीं अज्ञात कारणों से ट्रक में लदे सामान में अचानक आग लग गई, और सामान धू-धू कर जलने लगा । जैसे ही जानकारी ट्रक के चालक और परिचालक को हुई तो उन्होंने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई और शोर मचा कर लोगों को इकट्ठा कर लिया । ट्रक में लदे सामान में आग देखकर लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और इस बीच फायर सर्विस को सूचना दे दी । कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड सर्विस वहां पहुंच गई और उन्होंने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया था । वही समय रहते आग पर काबू पाने से ट्रक को सुरक्षित बचा लिया गया ।